रॉक गार्डन चंडीगढ़ का प्रमुख पर्यटक आकर्षण है। चंडीगढ़ खूबसूरत शहरों में शुमार है जो दो राज्यों की राजधानी है। चंडीगढ़ के रॉक गार्डन को नेकचंद रॉक गार्डन के नाम से भी जाना जाता है। इस गार्डन को नेकचंद ने 1958 में बनवाया था। चंडीगढ़ आने वाले पर्यटन रॉक गार्डन आना नहीं भूलते हैं। इस गार्डन को बनवाने में औद्योगिक और शहरी कचरे का इस्तेमाल किया गया है। पर्यटक यहां की मूर्तियों, मंदिरों, महलों आदि को देखकर अचरज में पड़ जाते हैं। रॉक गार्डन में वाटरफॉल, पूल और घूमावदार रास्ते सहित 14 लुभावने चैंबर हैं, जो नवीनता और कल्पनाशीलता को दर्शाते हैं। इस गार्डन में कई मूर्तियां हैं, जो घर के बेकार समानों जैसे टूटी हुई चूड़ी, चीनी मिट्टी के बर्तन, तार, ऑटो पार्ट्स और ट्यूब लाइट से बनी हैं। भवन के कचरे, खेलने की गोलियां और टेराकोटा बर्तन को भी गार्डन में भवन, मानवीय चेहरा और जानवर सहित अनेक रूपों में प्रदर्शित किया गया है। यह अद्भुत गार्डन हर दिन सुबह 9 बजे खुल जाता है। गार्डन में झरनों और जलकुंड के अलावा ओपन एयर थियेटर भी देखा जा सकता है। यह रॉक गार्डन चंडीगढ़ में सुखना झील के नजदीक है।
खुलने और बंद होने का समय
(अप्रैल से सितंबर)- सुबह 9 से 1 बजे तक और 3 बजे से शाम 7 बजे तक।
(अक्टूबर से मार्च)-सुबह 9 से 1 बजे तक और 2 बजे से शाम 6 बजे तक।
बोली जाने वाली भाषाएं
हिंदी, पंजाबी और अंग्रजी
कैपिटल कॉम्प्लेक्स और सुखना लेक के बीच, सेक्टर-1, चंडीगढ़
कैसे पहुंचे
भारत के हर हिस्से से हवाई, रेल और सड़क मार्ग से चंडीगढ़ आसानी से पहुंचा जा सकता है।
Like TRIP BUNK for more traveling news
No comments:
Post a Comment