Saturday 28 May 2016

लोग कहते हैं घोस्ट एयरपोर्ट...


ताले में कैद है 80 करोड़ रुपए से बना यह एयरपोर्ट, कहा जाता है 'Ghost' Airport 

 टूरिस्ट और बिजनेसमैन को आकर्षित करने के लिए 80 करोड़ की लागत से बनाया गया राजस्थान के जैसलमेर का एयरपोर्ट 3 सालों से ताले में बंद है। अब तक यहां से एक भी फ्लाइट नहीं उड़ी है। हाल ही जैसलमेर विजिट पर आए सिविल एविएशन मिनिस्टर महेश शर्मा ने कहा था कि जल्द ही यहां से फ्लाइट शुरू की जाएगी, लेकिन अभी भी यहां के लोगों को इसका इंतजार है। लोग कहते हैं घोस्ट एयरपोर्ट...


- जैसलमेर के खुहड़ी रोड पर स्थित सिविल एयरपोर्ट के गेट पर दो होमगार्ड तैनात रहते हैं, लेकिन भीतर सन्नाटा पसरा रहता है।
- इस एयरपोर्ट को बनाने का काम 2011 में शुरू हुआ था, जो 2013 में बनकर तैयार हुआ था।
- एयरपोर्ट की सुरक्षा पिछले 4-5 साल से होमगार्ड के भरोसे ही है। चार होमगार्ड तीन शिफ्ट में यहां ड्यूटी देते हैं।
- इसके अलावा तीन सफाई कर्मचारी दिनभर साफ सफाई करने में और पौधों को पानी देने में लगे रहते हैं।
- यहां एक असिस्टेंट जनरल मैनेजर व मैनेजर नियुक्त है। वे भी रोज आकर ऑफिस में बैठने का काम करते हैं।
- एयरपोर्ट पर तैनात गार्ड बताते हैं कि यहां दिन भर में कोई नहीं आता है। पास ही स्थित वायुसेना परिसर से रोजाना दर्जनों लड़ाकू विमान उड़ते हैं जिन्हें हम देखते रहते हैं।

थार डेजर्ट का हिस्सा है जैसलमेर


- जैसलमेर राजस्थान के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है और टूरिज्म का सबसे आकर्षक स्थल भी है।
- जैसलमेर के आसपास का इलाका लगभग पूरी तरह से रेतीला है और यह थार मरुस्थल का एक हिस्सा है।
- यहां पहाड़ी पर बने हुए सोनार दुर्ग में राजमहल, प्राचीन जैन मंदिर और ज्ञान भंडार नाम की एक लाइब्रेरी है, जिसमें प्राचीन संस्कृत तथा प्राकृत पांडुलिपियां रखी हुई हैं।
- जैसलमेर हवेलियों, गलियों, प्राचीन जैन मंदिरों, मेलों और उत्सवों के लिए फेमस हैं।
- यहां का सोनार दुर्ग भी यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल हो चूका है।
- जैसलमेर हर साल लाखों की संख्या में देसी-विदेशी टूरिस्ट आते हैं।

Like us on Facebook  for exploring new places



Friday 27 May 2016

25 most haunted places in india #ghost#scariest

Here’s the list of 25 most haunted places in India 

1. Bhangarh fort, Rajasthan 

There is a board on the fort gate which states “tourist are prohibited to stay inside before sunrise and after sunset”. It is believed, the ghosts of a princess and the wizard still travels. Even while shooting for a show which was featured on the ‘Fort’s Story’, the actors had some fearful experiences. It is the most haunted place of India which has different mysteries associated with it.

Famous forts in rajasthan

http://tripbunk.blogspot.ae/2016/05/famous-forts-in-rajasthan-that-you.html?m=1

2. Grand Paradi Towers - Mumbai 

There is a history of hatred and suicides. A couple Mr. Vasudeo Dalal and Tara Dalal died, even left a suicide note that their son and daughter in law are responsible for it. The matter was in court, however on the judgment day, the son and daughter in law along with their daughter died in the same way as their parents did. This unsolved mystery made Grand Paradi towers to land up in most haunted places in India. There have been more than 20 accidents and suicides since its construction

3. Dumas Beach, Surat - Gujarat  

The Place has been used for cremation. In night you can hear voices but you can’t see anyone. In one article, it was mentioned that people have gone there and then never returned. 

4. Shaniwarwada Fort - Pune

It is a story of a prince who at the age of sixteen came to power. However his uncle was ruling on his behalf .His wife was not happy and planned to kill the prince. When prince came to know that he was going to be killed he ran to his Uncle chamber shouting Kaka Mala Vachva.’ (Save me, uncle!). Since then at every new moon night echos can be heard “‘Kaka Mala Vachva”.

5. Sanjay Van - Delhi

People have seen a lady wearing a white saree running very fast and then disappearing towards the cremation ground near the area. It takes courage to visit this haunted place of India alone at night.

6. South Park Cementry - Kolkata

Those who enter face some unnatural things and some have died under mysterious circumstances. Mystery is still unsolved and made it one of India’s most haunted place in Delhi

7. Agrasen ki baoli - Delhi

Here it is believed that people were thrown in the well filled with black water. Tourist  are asked only to come in daylight as there is presence of evil and occurrence of supernatural activities. Dare to visit this haunted place of Delhi

8. Brijraj Bhavan Palace, Kota - Rajasthan

Here a ghost of Major Burton roams around the palace who was killed by Indian sepoys during the revolt of 1857.

9. Dow Hill, Kurseong - West Bengal

It is a place where several murders have taken place around Forest, In fact locals have seen a headless boy walking in the forest. Experiences of loaclites rumoured this place to be the most haunted place of India

10. D’Souza Chawl, Mahim - Mumbai

It is a chawl, One day a lady went to get some water, however she fell in the well and died. The lady has been seen, however ghost does not harm anyone but still locals do not go near the well during night. So will you dare to visit this haunted place?

11. Feroz Shah Kotla - Delhi

It is a place, where there is a presence of evil spirit who attacks people during the night especially young woman.

12. GP Block, Meerut - Uttar Pradesh

Here there is a double storey apartment where nobody lives. Locals have seen a woman sitting on the roof and wearing red clothes. Locals have also seen four boys sitting inside the house and enjoying alcohol with a single candle light at the centre of the table. It sends goosebumps to vist this haunted place.

13. Jatinga - Assam

This beautiful village has seen bird suicides under certain mysterious circumstances. The Migratory birds have entered but never gone back alive. Mainly suicides take place on moonless night. Even birds are not spared by this haunted place in Assam.

14. Kuldhara - Rajasthan

Curse made it the haunted place in India

It is known as deserted ghost village. In 1825, Salim Singh the minister of the state fell in love and wanted to marry the village chieftain’s daughter. He warned the villagers that he would double the tax if marriage does not take place. The Chief of the village cursed the village before leaving.

15. Lothian cemetery - Delhi

Headless ghost made Lothian Cemetery the haunted place in India

Here large number of people were buried after the revolt of 1857. The place is said to be visited by headless ghost of British soldier Nicholas.

16. Mukesh Mills - Mumbai

Even TV actresses are not spared by this haunted place in India

The place is used for shooting films. One famous incident is when a TV actress got possessed by a ghost and later warned the staff to leave the place in a male voice.

17. Writer’s Building - Kolkata

In this place, according to locals Captain Simpson was murdered when he was working in East India Company. His ghost still roams in the building and forced localites to believe that it is one of the most huanted places in India

18. Sanjay Gandhi National Park - Mumbai

Locals do not come outside during night because a chudail (lady ghost) is believed to be seen.

19. Raj Kiran Hotel - Lonavala Maharastra

The place is haunted. There is a room where residents have complained about some unnatural happenings.


20. National Library - Kolkata

Guards fear  to do  night duties and even a student lost his life while searching for a book.

21. Savoy Hotel - Mussoorie

In this hotel a presence of lady ghost is felt, Guests and Hotel attendants have heard strange noises and have seen a lady in white. It is said that lady was murdered under unknown circumstances.

22. Aleya Ghost Lights - West Bengal

In this place Aleya lights, the mysterious ghost lights reported in the marshes normally by the local fishermen.  Sometimes these lights confuse the fishermen while sometimes they help the fishermen avoid future crisis.

23. Ramoji Film City - Hyderabad

People have felt with some unnatural happenings. Most scary thing is that mostly females are targeted by the ghosts compared to males. Strange marks are left on mirrors. One of the most haunted places in South India

 
24. Taj Mahal Hotel - Mumbai 

It is a very popular hotel in India. There are several unnatural activities experienced by the people. It is said that after designing the hotel, the architect went to his own country (France) and when he returned he saw that hotel had been built in the wrong direction. He was so shocked that he killed himself. His ghost is still in the hotel and roams in the floors of the hotel. Even the terrorist didn’t spare this haunted place

25. Vrindavan Society - thane

In this Building 66B a person jumped from his balcony. Since then residents have felt some un-natural force. People feel like that they are being followed.

Like us on Facebook for exploring new places


Wednesday 25 May 2016

सिर्फ 5000 रुपए में कर सकते हैं इन खूबसूरत जगहों पर एन्जॉय


ट्रैवल का शौक तो बहुत है लेकिन आने-जाने, खाने-पीने और रहने का बजट इस शौक को पूरा नहीं करने देता। आमदनी अठन्नी-खर्चा रुपइया वाली हालत में घूमने के साथ ही बचत भी करना चाहते हैं, तो अपनी लिस्ट में शामिल करें ये सारी जगहें। जहां जेब में सिर्फ 5000 रुपए लेकर जाने पर भी जी भर के मौज-मस्ती की जा सकती है।  



लैंसडाउन/Lansdowne 

उत्तराखंड में बसे इस हिल स्टेशन के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। यहां नेचुरल ब्यूटी के साथ ही ऐसे कई खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे जो अक्सर फिल्मों और फोटोज में देखने को मिलते हैं।

घूमने वाली जगहें

वॉर मेमोरियल और टिप-इन-टॉप प्वाइंट
भुल्ला तल लेक
कालागढ़ वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी
पहाड़ों की ट्रैकिंग

क्या खाएं

टिप्सी रेस्टोरेंट, मयूर, फेयरीडेल रेस्टोरेंट में आप अपने पसंद की डिशेज का ऑर्डर दे सकते हैं। वैसे, लोकल खाने-पीने के स्टॉल्स में भी कई सारे ऑप्शन मौजूद होते हैं, जो काफी बजट फ्रेंडली होते हैं।

Other Places: 

पार्वती वैली (हिमाचल प्रदेश)/ Parvati Valley(Himachal Pradesh)
गोवा/Goa
मैकलोडगंज/Mcleodganj
पुड्डुचेरी/Pondicherry
कोडाइकनाल/Kodaikanal
दार्जिलिंग/Darjeeling


पार्वती वैली (हिमाचल प्रदेश)/ Parvati Valley(Himachal Pradesh) 

हिमाचल के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों पर बसा है कसौल, जहां पार्वती वैली घूमने का एक्सपीरियंस बहुत ही यादगार साबित होगा। यहां का सुहावना मौसम और चारों ओर फैली खूबसूरती देश के कोने-कोने से टूरिस्ट्स को अट्रैक्ट करती है। कसौल को मिनी इजरायल के नाम से भी जाना जाता है। ट्रेन से लेकर बस टिकट और रहने के लिए होटल इतना सस्ते हैं कि शायद यकीन ही न हो। महज 150 रुपए देकर आप अच्छी-खासी जगह पर रुक सकते हैं। 5000 रुपए में 3-4 दिन आराम से मौज-मस्ती की जा सकती है।

घूमने वाली जगहें

कसौल के पहाड़ों पर ट्रैकिंग
तोश घाटी में शाम के वक्त होने वाली पार्टी
खीरगंगा में गर्म पानी के झरने
मनिकर्ण गुरुद्वारा
पांडवों द्वारा अज्ञातवास के दौरान बना मंदिर

क्या खाएं

एवरग्रीन, लिटल इटली, जिम मॉरिसन कैफे में आप सस्ते बजट में बहुत ही अच्छा खाना खा सकते हैं। इसके अलावा, तोश और खीरगंगा में ऐसे कई लोकल स्टॉल्स मिलेंगे जो खासतौर से अपने स्वाद के कारण टूरिस्टों के फेवरेट हैं, जैसे शंभू के मोमोज।

गोवा/Goa 

फ्रेंड्स के साथ मौज-मस्ती हो या फिर हनीमून ट्रिप, गोवा के बीच पूरे साल टूरिस्टों से भरे रहते हैं। वाटर स्पोर्ट्स की वेराइटी और लजीज सी-फूड्स के अलावा यहां आने की एक और खास वजह है कम बजट में फुल एन्जॉयमेंट। अंजुना बीच पर रुकने के लिए सिर्फ 500 रुपए में सस्ते और अच्छे होटल मिल जाएंगे। गोवा खासतौर से पार्टी और ड्रिंकिंक के लिए मशहूर है। यहां इन दोनों ही चीजों को कम पैसों में आसानी से एन्जॉय कर सकते हैं।

घूमने वाली जगहें

नॉर्थ गोवा में 250 रुपए में स्कूटर रेंट पर लेकर पूरे पणजी की सैर कर सकते हैं।
पुराने गोवा में सेंट फ्रांसिस और कई चर्च देखने लायक हैं।
बागा बीच पर घूमना, कंडोलिम बीच पर सनबाथ लेना और फोर्ट अगुडा के लाइट हाउस की सैर, मेमोरेबल एक्सपीरियंस होगा।

क्या खाएं

पणजी के आनंद आश्रम, अंजुना के बिरयानी पैलेस और मैंगो शेड में खाने-पीने के कई बेहतरीन ऑप्शन मिलते हैं।

मैकलोडगंज/Mcleodganj 

दिल्ली से बस से आसानी से मेकलोडगंज तक का सफर तय किया जा सकता है। मैकलोडगंज खासतौर से अपनी खूबसूरत वादियों, मॉनेस्ट्रीज और नेचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है। इन्हें देखने के लिए पैदल सैर करना बेहतर होगा। साथ ही, इससे ट्रांसपोर्ट के पैसे भी बचाए जा सकते हैं। यहां के कई होटलों में एक रात का किराया महज 300 रुपए है। वैसे, कम बजट से लेकर 5 स्टार होटल की भी सुविधाएं यहां अवेलेबल हैं।

घूमने वाली जगहें

भाग्शू फॉल्स और शिवा कैफे
त्रिउंड ट्रैकिंग और नाइट कैंपिंग सिर्फ 500 रुपए में
खूबसूरत मॉनेस्ट्रीज
हैंगआउट करने के लिए कैफे

क्या खाएं

तिब्बत मंडाला कैफे, कॉमन ग्राउंड कैफे, मैकलो रेस्टोरेंट, ग्रीन होटल सस्ती और बहुत अच्छी जगहें हैं।



पुड्डुचेरी/Pondicherry

पुड्डुचेरी खासतौर से फ्रेंच कोलॉनी के लिए मशहूर है। यहां के आर्किटेक्चर को देखने दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं। जहां कम बजट में आश्रम में रुककर, सस्ता खाना खाकर और किराए पर साइकिल लेकर पूरा शहर घूमा जा सकता है। 5000 रुपए में यहां 2-4 दिन आराम से एन्जॉय कर सकते हैं।

घूमने वाली जगहें

प्रोमेनेड बीच
अरविन्दो आश्रम
साइकिल से ओरोविले की सैर

क्या खाएं

ली कैफे और सीगुल्स रेस्टोरेंट में लजीज डिशेज खा सकते हैं। इसके अलावा स्ट्रीट फूड्स भी सस्ते में एन्जॉय किया जा सकता है।



दार्जिलिंग/Darjeeling 

चारों ओर फैली चाय की खुशबू और यहां की खूबसूरत वादियां दूर-दूर से टूरिस्ट्स को अपनी ओर अट्रैक्ट करती हैं। दार्जिलिंग के हिमालयन रेलवे को वर्ल्ड हेरिटेज की लिस्ट में शामिल किया गया है। हनीमून एन्जॉय करना हो, फ्रेंड्स के साथ मौज-मस्ती या फिर अकेले सफर, हर लिहाज से दार्जिलिंग सस्ता और सेफ्टी है।

घूमने वाली जगहें

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे
सेन्चल लेक
घूम मॉनेस्ट्री
महाकाल मंदिर
ऑब्जर्वेटरी हिल
हैप्पी वैली टी गार्डन
हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट

क्या खाएं

यहां के होटलों में ठहरने से लेकर रुकने तक की सुविधा पॉकेट पर भारी नहीं पड़ती। बाहर से आने वाले टूरिस्ट जहां अपनी मनपसंद डिश का ऑर्डर दे सकते हैं, वहीं लोकल फूड भी सस्ते में एन्जॉय किया जा सकता है।    


कोडाइकनाल/ Kodaikanal

ऐसे ही बजट फ्रेंडली घूमने वाली जगहों की लिस्ट में शामिल है तमिलनाडु का कोडाइकनाल। चारों ओर लगे एकाशिया और पियर के पेड़ यहां की खूबसूरती को दोगुना करते हैं। गर्मियों में यहां बाहर से आने वाले टूरिस्टों की संख्या खासतौर से बढ़ जाती है। नेचुरल ब्यूटी को असली मजा यहां पैदल सफर करके ही लिया जा सकता है। ठहरने के लिए यहां के होटलों में मात्र 200 रुपए में आसानी से कमरे मिल जाते हैं।

घूमने वाली जगहें

बेरिजाम लेक
कोकर्स वॉक
कोडाइकनाल लेक
कुरिनजी अंदावार मंदिर
डॉल्फिन लेक
बरयंत पार्क
कोडाइकनाल सोलर ऑब्जर्बेटरी
ग्रीन वैली प्वाइंट

क्या खाएं

स्ट्रीट फूड टेस्टी होने के साथ ही सस्ते भी होते हैं। मात्र 20 रुपए में फ्राइड चिकन एन्जॉय किया जा सकता है। क्लाउड स्ट्रीट,तवा और रॉयल तिब्बत में अपनी पसंद का खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

Like Tripbunk for more traveling tips






हेल्थ से लेकर पर्सनैलिटी ग्रूमिंग तक में फायदेमंद है घूमना-फिरना


घूमना-फिरना पसंद सभी को है, फिर भी नहीं जाते। कभी ऑफिस का बिजी शेड्यूल, तो कभी घर की परेशानी। कभी फ्यूचर की टेंशन, तो कभी हेल्थ प्रॉब्लम। इसका एक कारण इसे समय की बर्बादी या मनोरंजन का जरिया भर मानना भी है। लेकिन कई रिसर्च बताते हैं कि घूमने-फिरने से फिजिकली और मेंटली फिट रहते हैं। 

यह फैमिली रिलेशन में मज़बूती भी लाता है, फिर वह किसी रिश्तेदार के यहां कुछ दिनों की छुटि्टयां हों या किसी एक्टिविटी में हिस्सा लेना। इन फायदों पर गौर कीजिए और इस गर्मी बनाइए ट्रिप का प्लान।

व्यक्तित्व निखार

बॉडी को फिट बनाने के लिए हम कसरत करते या जिम जाते हैं। लेकिन यह फायदा घूमने वालों को ऐसे ही मिल जाता है। ट्रैवलिंग की भागदौड़, एक्टिविटीज में की जाने वाली मेहनत और मौज-मस्ती जहां शरीर को चुस्त बनाती है, वहीं सुकून की नींद लेने से बॉडी को आराम मिलता है। 1,400 लोगों पर किए गए एक रिसर्च में सामने आया कि जिन लोगों ने अपना ज्यादा टाइम घूमने-फिरने में बिताया उनके बॉडी मास इंडेक्स और कमर की मोटाई में कमी आई।

Other benefits:

लम्बी उम्र, कार्यकुशलता, मजबूत रिश्ते, दिनचर्या में सुधार, नई सोच 

 पाएं लम्बी उम्र 
ट्रैवलिंग से उम्र का सम्बंध! शायद यह अजीब लगे, लेकिन सच है। फ्रेमिंघम हार्ट स्टडी के तहत महिलाओं पर किए गए एक शोध का निष्कर्ष है कि उन महिलाओं को हृदयाघात या दिल सम्बंधी बीमारी की आशंका अधिक होती है, जो कम घूमना-फिरना करती हैं। साल में कम से कम दो बार घूमना महिलाओं में दिल की बीमारियों की संभावनाओं को कम करता है।


बढ़ेगी कार्यकुशलता 

हमें लगता है कि छुटि्टयां मनाकर घर आ गए और बस हो गया। जबकि ऐसा नहीं है, इसके फायदे लम्बे समय तक बने रहते हैं, जो कार्यकुशलता को बढ़ाते हैं। विएना यूनिवर्सिटी में हुए रिसर्च में सामने आया कि जिन लोगों ने अधिक घूमना-फिरना किया, वे अधिक समय तक तनाव से दूर रहे। साथ ही उनमें सिरदर्द, कमरदर्द, उच्च रक्तचाप जैसी समस्याएं भी कम देखने को मिलीं। 


दिनचर्या में सुधार

एयर न्यूज़ीलैंड द्वारा कराया गया सर्वे बताता है कि व्यक्ति को बेहतर नींद का फायदा सिर्फ घूमने के दौरान नहीं, बल्कि बाद में भी मिलता है। ट्रैवलिंग बॉडी की जैविक घड़ी को रीसेट कर सकती है। सर्वे में शामिल लोगों के हाथों पर एक उपकरण बांधा गया जिसने उनकी नींद की अवधि व गुणवत्ता को ट्रिप जाने से पहले, उस दौरान व बाद में जांचा। यह देखा गया कि लोगों ने ट्रिप के दौरान सामान्य से एक घंटा अधिक नींद ली व घर पहुंचकर भी 20 मिनट अधिक आराम करने लगे। सर्वे के रिजल्ट में यह भी सामने आया कि छुट्टियों ने नींद को बिगाड़ने वाली आदतों- सोने से पहले लैपटॉप चलाने, कार्य करने, टीवी देखने को कम कर दिया। 

बेहतर ज़िंदगी, मज़बूत रिश्ते


परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का इससे बेहतर और क्या उपाय हो सकता है। एक साथ बाहर निकलने से एक-दूसरे के करीब रहने व समझने का मौका भी मिलता है। इससे रिश्तों में भावनात्मक जुड़ाव और भी मजबूत होता है। 

मिलेगी नई सोच 


इंटरनेट या किताबों से दुनिया जानना और बाहर जाकर स्वयं महसूस करना दो अलग बातें हैं। अब पहाड़ पर चढ़ने की कठिनाई या तेज लहरों का रोमांच किसी किताब, यूट्यूब या टीवी पर थोड़े ही मिलेगा। ऐसे में कई बार हमारी छिपी हुई प्रतिभा भी उजागर होती है।

Like Tripbunk for more traveling tips



Places To Visit In June In India

Places To Visit In June In India 
 

1 - Kullu 

State: Himachal Pradesh

Best Time: March – June


2 - Pahalgam 

State: Kashmir

Best Time: January – December


3 - Shillong 

 State: Meghalaya

Best Time: January – December


 4 - Puri 

State: Odisha

Best Time: June – March


5 - Mahabaleshwar

State: Maharashtra

Best Time: June – September


6 - Lansdowne

 State: Uttarakhand

Best Time: March – October


 7 - Nainital 

State: Uttarakhand

Best Time: March – July


8 - Mahabalipuram 

State: Tamil Nadu

Best Time: June – September

Like Tripbunk for exploring new places