Thursday 28 April 2016

1500 साल से पहाड़ पर लटका हुआ एक मंदिर – तथ्य।

चीन के शांझी में हेंग माउंटेन पर एक ऐसा मंदिर है जो अजीबोगरीब तरीके से पहाड़ों पर लटका हुआ है। कहते हैं कि 1500 साल पुराने मंदिर को यहां इसलिए बनाया गया था कि मंदिर बाढ़ से प्रभावित नहीं हो और बारिश और तूफान से भी बचा रहे। इसे हैंगिंग मॉनैस्ट्री के नाम से भी जाना जाता है।


चाइनीज आर्किटेक्चर का अध्ययन करने वाले लोगों के लिए ये एक प्रमुख जगह है।
यह जमीन से करीब 75 फीट ऊपर है
मंदिर के करीब 40 अलग-अलग हॉल हैं और वे एक दूसरे से कनेक्टेड हैं।
मंदिर में कई प्राचीन स्टैच्यू भी रखे गए हैं। चीन के डैटोंग क्षेत्र में यह मंदिर टूरिस्टों का प्रमुख आकर्षण केंद्र है।


कुछ रिपोर्टों के मुताबिक मंदिर न सिर्फ पहाड़ पर बने होने के कारण बल्कि धार्मिक कारणों से भी प्रसिद्ध है।
मंदिर को देखने के लिए एशिया के कई देशों के अलावा यूरोप से भी पर्यटक पहुंचते हैं।
यहां पहुंचने का रास्ता लकड़ी और लोहे की सीढ़ियों से बना है।

No comments:

Post a Comment