घर और नौकरी छोड़ ऐसे दुनिया घूम रहा है ये शख्स, जानिए क्यों आया चर्चा में ?
ब्रसेल्स के रहने वाले एक मॉडल अपने अनोखे ट्रैवल फोटोज की वजह से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, जोनाथन क्विनोनेज नौकरी छोड़कर दुनिया घूमने निकल गए हैं, लेकिन उन्होंने अपनी हर ट्रैवल फोटोज पर मां के नाम एक मैसेज लगाया है। उनकी फोटोज को एक सोशल साइट पर सिर्फ एक दिन में करीब डेढ़ लाख लोगों ने देखा है। क्लिक किए एक से बढ़कर एक फोटोज...जोनाथन अपनी मां को मैसेज देते हुए फोटोज इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हैं। उनकी हर फोटो पर ‘Mom I’m Fine’ लिखा होता है। वे कहते हैं- 'मैं ऐसा इसलिए करता हूं ताकि मां मेरे बारे में निश्चिंत रह सके। हालांकि, वह अभी भी परेशान होंगी, लेकिन आखिर में जब वह जानेंगी कि मैं खुद के साथ समय बिता रहा हूं तो उन्हें भी खुशी मिलेगी।'
जोनाथन अब तक दुनिया के कई देश घूम चुके हैं और आगे अपने ट्रैवल पर ब्लॉग भी लिखने वाले हैं। उनका कहना है कि जल्द ही ने अपने ट्रैवल के बारे में विस्तार से लोगों को बताएंगे।
No comments:
Post a Comment